[hfe_template id=’25251′]
अनुसूचित जाति – जनजाति प्रशिक्षण
अनुसूचित जाति – जनजाति के अध्ययनरत छात्र – छात्राओं के विशिष्ठ अध्ययन (प्रतियोगी परीक्षाओं) के लिए केन्द्र सरकार द्वारा पोषित योजना राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला, हरिद्वार में संचालित है । इस प्रतियोगी परीक्षाओं के सन्दर्भ में मार्गदर्शन एवं ज्ञानार्जन हेतु प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति – जनजाति विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाता है । जिससे वह छात्र समाज की मुख्यधारा में तीव्र गति से समाहित एवं समायोजित हो एक उन्नत समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान प्रदान कर सके ।
[hfe_template id=’25297′]