अभिभावक – शिक्षक परिषद (PTA)


[hfe_template id=’25251′]

अभिभावक – शिक्षक परिषद (PTA)

जिस प्रकार भूतपूर्व छात्र परिषद में छात्रों के हितार्थ भूतपूर्व विद्यार्थियों को उनकी सहयोगिता तथा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें महाविद्यालय में बुलाया जाता है । उसी प्रकार महाविद्यालय की सर्वांगीण उन्नति एवं छात्र कल्याण हेतु अभिभावक – शिक्षक परिषद का गठन किया जाता है । उपाध्यक्ष पद का चुनाव अभिभावकों में से किया जाता है तथा सचिव पद पर किसी एक वरिष्ठ प्राध्यापक को प्राचार्य द्वारा नामित किया जाता है । सदस्यों का चुनाव भी अभिभावकों में से ही किया जाता है ।

[hfe_template id=’25297′]