छात्रवृत्ति


[hfe_template id=’25251′]

छात्रवृत्ति

छात्रवृत्ति शासनादेश सं 2097 / XVII – 4 / 2014 दिनांक 14 नवम्बर 2014 के अनुसार अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़े वर्ग की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के प्रकरणों का त्वरित तथा पारदर्शिता के साथ निराकरण करने के उद्देश्य से वर्ष 2015-16 से ऑन लाइन छात्रवृत्ति की योजना चल रही है जिसमें साफ्टवेयर में उपलब्ध छात्रवृत्ति आवेदन पत्र का विवरण डाटा पात्र छात्र / छात्रा द्वारा ऑनलाइन फीड करेगा इसके लिये छात्र को केवल एक बार http escholarship.uk.gov.in पद अपना पंजीकरण करना होगा । सफल पंजीकरण के उपरान्त एस.एम.एस. / ई – मेल के माध्यम से प्राप्त होगा इस प्राप्त हुए यूजर आई डी से छात्र कहीं से भी छात्रवृत्ति आवेदनों हेतु एक यूजर आई डी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर सकेंगे । इस हेतु नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण – पत्र अन्तिम तिथि से पहले अपने शिक्षण संस्थान को अपने छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत आय प्रमाण- पत्र, सी.बी.एस. बैंक की पासबुक का प्रथम पेज की छायाप्रति जिसमें बैंक एकाउण्ट नम्बर एवं बैंक का IFSC कोड स्पष्ट रूप में दर्ज हो उसे अपलोड करना आवश्यक होगा । सम्बन्धित छात्र द्वारा ऑनलाइन फीड किये गये आवेदन पत्र का एक प्रिन्ट आउट निकालकर उस पर हस्ताक्षर कर नियत स्थान पर पासपोर्ट साइज की अपनी नवीनतम फोटो को चस्पा कर सभी दस्तावेजों की स्व – प्रमाणित फोटो महाविद्यालय में नियत  एवं अन्तिम तिथि से पूर्व प्रस्तुत करना होगा । छात्र आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकालकर अपने सन्दर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं । छात्रवृत्ति हेतु प्रस्तुत दस्तावेजों की गलत जानकारी देने अथवा फर्जी पाये जाने पर सम्बन्धित अभ्यर्थी  के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी । छात्र / छात्रा को नियत तिथि 30 नवम्बर तक आनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्र साफ्टवेयर में फीड नहीं किये जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन के साथ – साथ छात्रवृत्ति इच्छुक छात्र / छात्राएं प्रवेश समिति से एक छात्रवृत्ति आवेदन प्रपत्र भी प्राप्त कर उसे भरकर और उस पर वांछित प्रमाण पत्र संलग्न कर छात्रवृत्ति समिति के पास जमा कर देंगे । छात्रवृत्ति आवेदन प्रपत्र जमा करने की अन्तिम तिथि छात्रवृत्ति पोर्टल एवं महाविद्यालय सूचनापट्ट के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है ।

● भूतपूर्व सैनिक छात्रवृत्ति यह छात्रवृत्ति सम्बन्धित जिले के सैनिक एवं पुनर्वास कार्यालय से आवेदन प्राप्त किये जाने पर प्रदत्त होती है ।

                नोट : – उक्त सभी छात्रवृत्तियां एवं छात्रवृत्ति अनुदान शासनादेशों के अनुरुप परिवर्तनीय है ।

छात्रवृत्तियों का विवरण

1.            SC, ST & OBC Scholarship

2.            Post-War Soldier’s Scholarship

3.            Poor Boys fund aid

4.            Scholarship for Physically Disabled

5.            Scholarship for Minorities Student

6.            Inspire Scholarship

7.                  Gaura Devi Kanya Dhan Yojna