महाविद्यालय पत्रिका


[hfe_template id=’25251′]

महाविद्यालय पत्रिका

छात्र / छात्राओं की सृजनात्मक प्रतिभा को विकसित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय द्वारा वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है । समस्त छात्र / छात्राएं पत्रिका में मौलिक रचना / लेख आदि के प्रकाशन के लिए सम्पादक मण्डल से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं । यह दृष्टिगोचर हो रहा है कि विद्यार्थियों में मौलिक रचना / लेख आदि के प्रकाशन में घोर उदासीनता व्याप्त है । परिणामस्वरुप, महाविद्यालय की पत्रिका का प्रकाशन समय से नहीं हो पा रहा है । आशा एवं विश्वास है कि आगामी सत्र में छात्र / छात्राएं मौलिक रचना / लेख प्रदान कर महाविद्यालयी पत्रिका के प्रकाशन में भरपूर सहयोग करेंगे ।