[hfe_template id=’25251′]
स्थापना के लक्ष्य एवं उद्देश्य
राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला अपनी स्थापना के लक्ष्य एवं उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु संकल्पबद्ध है । यहाँ कला एवं विज्ञान संकाय के साथ विद्यार्थियों के सम्यक विकास हेतु समय-समय पर विविध कार्यशाला एवं कार्यक्रमों के माध्यम से उनका समुचित मार्गदर्शन किया जाता है । महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा अनेकों शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है । प्राध्यापक अपने शैक्षणिक उन्नयन हेतु संगोष्ठी, कार्यशाला, संकाय विकास कार्यक्रम, अभिमुखी पाठ्यक्रम, पुनश्चर्या पाठ्यक्रमों में सहभाग के साथ ही शोध – पत्रों एवं पुस्तकों के प्रकाशन भी करते रहते हैं । जिसका समुचित लाभ हमारे यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्राप्त होता है । महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को समेकित, समन्वित ज्ञान के परस्पर आदान-प्रदान के कारण वह ज्ञान सम्पदा से परिपूर्ण हो रहे हैं ।
[hfe_template id=’25297′]