[hfe_template id=’25251′]
महाविद्यालय
पुस्तकालय
आदिकाल से शिक्षा के विविध माध्यम थे यथा – दृश्य, श्रव्य, स्मरण, वार्ता एवं लेखन । लेखन के विविध आयाम विविध चरणों को पार करते हुये पुस्तकों के रूप में प्राचीन काल से संग्रहीत एवं संरक्षित किए जाते रहे है । जो ज्ञान के साथ ही संस्कार भी प्रदान करते आ रहे है । यह आधुनिक पुस्तकालय ज्ञान का भण्डार है ।
ज्ञान एवं संस्कार एक दूसरे के पूरक हैं । ज्ञान संस्कार के साथ और संस्कार ज्ञान के साथ होने पर ही ज्ञान का वास्तविक लक्ष्य पूर्ण होता है । शिक्षा का मूल उद्देश्य ज्ञान निर्माण और ज्ञान का प्रसार परंपरागत कौशल, विचार अनुप्रयोग होता है । शिक्षा व्यक्ति के चरित्र निर्माण के साथ ही पारदर्शिता जवाबदेही एवं प्रतिस्पर्धा के लिए भी प्रेरित करता है । यह एक ऐसा स्थान है जहां रचनात्मक दिमाग एक दूसरे के साथ बातचीत करते हैं और नई वास्तविकताओं के दृष्टिकोण बनाते हैं । यह सार्वभौमिक ज्ञान प्राप्त करके अपने मिशन को पूरा करने का लगातार प्रयास करते हैं । जो केवल भौगोलिक सांस्कृतिक और राजनीतिक सीमाओं से आगे बढ़कर किया जा सकता है । ऐसा करके यह सभी संस्कृतियों को एक दूसरे को जानने की आवश्यकता की पुष्टि करता है और उनके बीच वार्ता की संभावनाओं को जीवित रखता है । ज्ञान क्षेत्र में उभरते अवसरों का पूर्ण लाभ लेने के लिए अपनी उच्च शिक्षा प्रणाली के संशोधन और पुनर्गठन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति 2020 का प्रतिपादन किया गया है । यह पुस्तके ही हमें अपने ज्ञान परम्परा को अपनी संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत परम्परागत ज्ञान के साथ ही कौशलयुक्त हो आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ।
पुस्तकालय प्रभारी – डॉ. श्वेता सिंह
पुस्तकालयाध्यक्ष – कु.रेखा देवी
महाविद्यालय पुस्तकालय कार्य दिवसों पर प्रातः 10.00 बजे से 5.00 बजे तक खुला रहता है । छात्र – छात्राओं की सुविधानुसार पुस्तकें प्राप्त करने के लिये तिथियां निर्धारित की जाती है और उन्हीं दिनों में पुस्तकें वर्ष भर निर्गत की जाती है ।
- पुस्तक प्राप्त करने हेतु निर्धारित मांग पत्र भर कर पुस्तकालय में जमा करना होता है . यदि वह पुस्तक किसी को न दी गई हो तब वह छात्र / छात्राओं को परिचयपत्र मिल सकती है ।
- एक समय में स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को अधिकतम 1 पुस्तकें पुस्तकालय कार्ड पर दी जाती है जो कि 14 दिन में निर्धारित तिथि तक पुस्तकालय में लौटानी होती है । निर्धारित तिथि पर पुस्तक न लौटाने पर 10/= रुपये प्रतिदिन अर्थदण्ड लगेगा ।
- पुस्तकों को सुरक्षित रखने की पूर्ण जिम्मेदारी पुस्तक लेने वाले की होती है । यदि कोई पुस्तक कट जाय, गन्दी हो जाय एवं किसी भांति नष्ट हो जाय तो पुस्तक लेने वाले को नई पुस्तक लौटानी होगी । पुस्तकालय से पुस्तक लेते समय उसकी भली भांति जांच कर लेनी चाहिए कि पुस्तक की दशा ठीक है या नहीं अन्यथा क्षति हेतु पुस्तक लेने वाले उत्तरदायी होंगे पुस्तकों पर नाम व अन्य विवरण लिखना सर्वथा वर्जित है । उक्त नियम का उल्लंघन करने पर नई पुस्तक या उसका मूल्य जमा करना होता है । यदि पुस्तकालय से पुस्तक खराब हालत में मिलती है तो इस आशय का प्रमाण पत्र पुस्तकालयाध्यक्ष से पुस्तक दिखाकर लेना चाहिए ।
4. परीक्षा से पूर्व पुस्तकें लौटाकर अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है ।